बदायूं , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के थाना उझानी में तैनात एक दरोगा की सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर हार्ट अटैक से मौत हो गई।
दरोगा एक किशोरी का पोस्टमार्टम कराने थाना सिविल लाइंस स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर आए थे। ड्यूटी के दौरान अचानक दरोगा की तबीयत बिगड़ी और तेज सीने में दर्द होगा। उनको कर्मचारियों ने सीपीआर देने की कोशिश भी की लेकिन हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
उझानी सर्कल के डिप्टी एसपी डॉक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि बदायूं के पोस्टमार्टम हाउस पर उझानी कोतवाली में तैनात दरोगा कुंवरपाल 55 वर्षीय की आज अचानक हालत बिगड़ने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बताया कि मौके भी मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया है कि अचानक कुंवर पाल को सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़े।
साथी कर्मचारियों ने उनको सीपीआर देकर बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने ऐसा ही कुंवर पाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दरोगा मूल रूप से बुलंदशहर जनपद के नरोरा के रहने वाले थे और संभल जनपद के चंदौसी में आवास बना कर रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित