धार , जनवरी 1 -- मध्यप्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील के अंतर्गत राजगढ़ से बाग तक का हाइवे मार्ग लंबे समय से बदहाल स्थिति में है, लेकिन अब इस मार्ग की हालत सुधरने वाली है। करीब 50 किलोमीटर लंबे इस हाइवे पर डामर पूरी तरह उखड़ चुका है और जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे रोजाना आवाजाही करने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
खराब सड़क के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई थी और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी। मार्ग की जर्जर स्थिति को देखते हुए अब इसके नवीनीकरण का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार जनवरी माह से नवीनीकरण कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे आने वाले महीनों में लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
स्थानीय वाहन चालक कमलेश ने बताया कि सड़क पर डामर की जगह गिट्टी और गहरे गड्ढे नजर आते हैं, जिससे वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं वाहन चालक रहमत खान का कहना है कि यह मार्ग आलीराजपुर जिले को भी जोड़ता है, लेकिन खराब सड़क के कारण वाहनों में टूट-फूट हो रही है और हादसों का खतरा बना रहता है। विभाग द्वारा किए गए पेंचवर्क भी टिकाऊ साबित नहीं हो रहे हैं और कुछ ही समय में उखड़ जाते हैं, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
एमपीआरडीसी अधिकारियों ने बताया कि मार्ग का निरीक्षण कर लिया गया है और 50 किलोमीटर लंबे इस हाइवे का नवीनीकरण लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। अधिकारियों का लक्ष्य है कि यह कार्य छह माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाए, जिससे क्षेत्र की जनता को गड्ढों से निजात मिल सके।
एमपीआरडीसी के अधिकारी अमित भूरिया ने कहा कि 50 किलोमीटर के मार्ग के नवीनीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा और छह माह के भीतर इसे पूरा किया जाएगा। 10 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का नवीनीकरण कर क्षेत्रवासियों को जल्द ही राहत दी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित