लखनऊ , अक्टूबर 09 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार बदले की भावना से राजनीति करने में विश्वास नहीं करती है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि, " उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार बदले की भावना से काम नहीं करती है। सरकार ने जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के समय में बनवाये गए पार्कों का रख रखाव किया उससे सरकार की मानसिकता समझी जा सकती है।"श्री शुक्ला ने कहा कि मायावती ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समय में आधे अधूरे बने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के काम को भी सरकार बनने के बाद पूरा किया गया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनैतिक लाभ के लिए अखिलेश यादव ने आधे अधूरे कामों का लोकार्पण कर दिया कर दिया था।

गौरतलब है कि आज लखनऊ के रमाबाई मैदान में हुई रैली मायावती ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ़ की। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि भाजपा की राजनीति को जातिवादी बताते हुए भी उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित