चंडीगढ़ , नवंबर 08 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की सरकारी जमीनों को बेचना शुरू कर दिया है।

यहां जारी एक बयान में श्री खन्ना ने कहा कि बदलाव के नाम पर सत्ता में आयी आप ने रंगला पंजाब का नारा देकर पंजाब को कंगला कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब सरकार पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, पूडा, ग्लाडा, पीएसपीसीएल समेत कई संस्थानों की जमीनों को बेच रही है। सरकार ने सभी विभागों से अधिशेष जमीनों का ब्यौरा मांगा हुआ है।

श्री खन्ना ने कहा कि चुनाव से पहले तथा सार्वजनिक मंचों से दोनों आप नेता राज्य में 43 हजार करोड़ रुपये के राजस्व वृद्धि की बात करते थे, क्या पंजाब के सरकारी विभागों की जमीनों को नीलाम करके यह राजस्व जुटाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित