चमोली , अक्टूबर 17 -- उत्तराखंड के चमोली जिले के बदरीनाथ स्थित कुबेर पर्वत से बर्फ के साथ एक चट्टान का छोटा हिस्सा गिरता हुआ दिखाई दिया।

इस धटना पर चमोली पुलिस ने घटना को एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया बताया है जो कि ऐसे ऊँचाई वाले क्षेत्रों में अक्सर होती रहती है। हालांकि सोशल मीडिया पर गिरते चट्टान का दृश्य वायरल हो रहा है।

वहीं पुलिस ने बताया कि गिरा हुआ हिस्सा नीचे एक जगह डिपॉजिट हो गया है और इससे किसी भी प्रकार की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है। साथ ही चारधाम यात्रा पूरी तरह सुचारू रूप से चल रही है और सभी रास्ते पहले की तरह खुले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित