चमोली , अक्टूबर 04 -- उत्तराखंड राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की रैस्क्यू टीम ने सर्च अभियान चला कर शनिवार को चमोली जिले में स्थित सतोपंथ क्षेत्र से एक ट्रैकर्स सुमन्ता दा निवासी का शव बरामद किया।
सुमन्ता बराड्रोन, दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल के निवासी थे। एसडीआरएफ की टीम ने सुमन्ता के शव को पुलिस को सौंप दिया।
एसडीआरएफ के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने आज बताया कि गत तीन अक्टूबर यानी शुक्रवार को थाना बद्रीनाथ से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वसुंधरा से लगभग चार किलोमीटर आगे लक्ष्मीवन क्षेत्र में चार ट्रैकर फंसे हुए हैं। जिनमें से एक ट्रैकर की तबीयत अत्यधिक खराब है। यह स्थान लगभग 4000-4500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट बद्रीनाथ से उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों व सेटेलाइट फोन के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
ट्रैकिंग दल कुल 12 सदस्यों का था। जिसमें से छह सदस्य पूर्व में ही नीचे माणा की ओर चले गए थे जबकि पांच सदस्य सतोपंथ क्षेत्र में रुके हुए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित