नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- दिल्ली में दक्षिण-पूर्व ज़िले की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) और पुल प्रह्लादपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजधानी के बदरपुर फ्लाईओवर पार्क के पास एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी हिमांशु (23) को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। हिमांशु, कौशल नामक अपने एक साथी के साथ, 22 अक्टूबर को हुई उस लूट का मुख्य संदिग्ध था, जिसमें एक डोमिनोज़ डिलीवरी एग्जीक्यूटिव घायल हो गया था। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
यह कार्रवाई एसटीएफ/दक्षिण-पूर्व ज़िला और पुल प्रह्लादपुर पुलिस थाने की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल (.32 बोर), दो ज़िंदा कारतूस और चार खाली कारतूस बरामद किए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित