रायसेन , नवम्बर 13 -- रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र के खरगोन में बुधवार देर रात बोलेरो सवार बदमाशों ने एक शराब दुकान में आग लगाने की कोशिश की। बदमाशों ने दुकान पर पेट्रोल फेंककर आग लगा दी। इस दौरान अंदर सो रहे दो सेल्समैन ने लपटें देखकर दरवाजा खोला और बाहर भागकर अपनी जान बचाई।
घटना पूरी तरह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में कुछ बदमाश बोलेरो गाड़ी से दुकान के बाहर आते दिखाई दिए। उन्होंने बोतल में पेट्रोल भरकर दुकान की ओर फेंका, जिससे तुरंत आग भड़क उठी। कुछ ही सेकेंड में बदमाश गाड़ी से फरार हो गए।
जब घटना हुई, उस वक्त सेल्समैन मनीष कुमार और डब्लू गुप्ता दुकान के अंदर सो रहे थे। अचानक लगी आग देखकर दोनों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शराब दुकान के मैनेजर राजीव रघुवंशी ने बताया कि आगजनी में करीब 1 से 1.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें शराब की पेटियां, जरूरी सामान और मोबाइल फोन जल गए। उन्होंने बताया कि दुकान वैध लाइसेंस की है और नियमानुसार समय पर बंद कर दी गई थी। घटना दुकान बंद होने के लगभग एक घंटे बाद की है।
बदमाशों ने अंदर सो रहे कर्मचारियों पर जलती पेट्रोल बोतल फेंकने की कोशिश की, लेकिन निशाना चूक गया। बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित