सलूम्बर , दिसम्बर 06 -- राजस्थान में सलूंबर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक वृद्धा एवं उसके पांच वर्षीय नाती की हत्या कर दी।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि गुड़ासर गांव में शुक्रवार देर रात बदमाश लूट के इरादे से एक मकान में घुसे और वहां सो रही बुजुर्ग महिला गौरी (65) और उसके पांच वर्षीय नाती सुरेन्द्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बदमाशों ने महिला के पैरों में पहने चांदी के कड़े उतार लिए और फरार हो गये।

घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य पड़ोस में चल रहे सत्संग कार्यक्रम में गये हुए थे। इसी दौरान हमलावरों ने मौका पाकर घर में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। बच्चा कुछ दिन पहले ही अपनी नानी के घर आया था और दोनों चारपाई पर सो रहे थे।

घटना की सूचना मिलने पर सुबह श्री यादव, उपपुलिस अधीक्षक चांदमल सिंगारिया ने मौका पर पहुंचकर जानकारी ली। श्री यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग दलों का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित