रायपुर , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य विशेषकर राजधानी रायपुर में दीपावली के त्योहार के दौरान बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
श्री बैज ने बताया कि त्योहार के तीन दिनों के दौरान केवल राजधानी में ही मारपीट एवं चाकूबाजी की 45 से अधिक तथा पूरे प्रदेश में दर्जन भर से अधिक हत्या एवं हत्या के प्रयास की घटनाएं दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं प्रदेश के नागरिकों में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं।
श्री बैज ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए कहा,"राजधानी में सरेआम गोलीबारी, नशीली दवाओं की तस्करी में वृद्धि और अपराधियों का बेखौफ होना स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। सरकार की प्राथमिकताओं में आम जनता की सुरक्षा शामिल नहीं है।"श्री बैज ने आगे कहा कि प्रदेश के कई जिलों में जनता कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के विरोध में सड़कों पर उतर चुकी है, लेकिन सरकार इन चिंताओं को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से गृह विभाग पर तत्काल ध्यान देने और प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित