नयी दिल्ली , अक्टूबर 22 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर बधाई और शुभकामनाओं के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कामना की है कि दोनों महान लोकतंत्र दुनिया को उम्मीद की किरण दिखाते रहें और हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें। इससे पहले श्री ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में टीप जलाकर दीपावली मनाई और श्री मोदी को फोन कर बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के साथ उनकी बातचीत अच्छी रही। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान भारत की रूस से तेल की खरीद और व्यापार के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

श्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने भारत-अमेरिका साझेदारी की स्थायी मज़बूती पर ज़ोर दिया और आतंकवाद से निपटने तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा , " राष्ट्रपति ट्रम्प आपके फ़ोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। प्रकाश के इस पर्व पर, हमारे दो महान लोकतंत्र विश्व को आशा की किरण दिखाते रहें और सभी रूपों में आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट रहें।"श्री ट्रंप ने दीपावली पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को बधाई देते हुए कहा, "मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री से बात की। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही।" उन्होंने कहा, " हमने कुछ ही समय पहले बात की थी कि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध न हो। यह बातचीत बहुत अच्छी रही थी। " राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों के बीच बहुत विषयों बात हुई, लेकिन उनमें व्यापार प्रमुख रहा। प्रधानमंत्री की व्यापार में बहुत रुचि है। श्री ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने इस दौरान भारत के रूस से तेल की खरीद पर भी बात की और भारत रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा। उन्होंने कहा कि भारत भी चाहता है कि रूस और यूक्रेन युद्ध बंद हो जाये और वह रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदने जा रहा।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का शाश्वत स्मरण है। यह अज्ञान पर ज्ञान की विजय है, और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित