फगवाड़ा , नवंबर 15 -- पंजाब में फगवाड़ा पुलिस ने शनिवार को पीयूएफ विभाग के एक कर्मचारी सतपाल सिंह को बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी में कथित संलिप्तता के मामले में गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 1,500 खाली अनाज के बोरे बरामद किये।

फगवाड़ा की पुलिस अधीक्षक माधवी शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि होशियारपुर रोड स्थित गिल्को ग्रीन निवासी सतपाल सिंह ने कथित तौर पर सरकारी बारदाना खरीदकर उसका इस्तेमाल गेहूं के आटे को पैक करने में किया और बाद में उसे अवैध रूप से बेच दिया। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि उसने कलूचा एग्रो नामक एक निजी फर्म को गेहूं और चावल भी बेचे थे।

श्रीमती माधवी शर्मा ने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपी सोनेक कलूचा का नाम भी शामिल है, जो फिलहाल फरार है। उन्होंने बताया कि सतपाल सिंह के खिलाफ कपूरथला जिले के विभिन्न थानों में बीएनएसएस और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कई एफआईआर पहले ही दर्ज हैं। उसे अदालत में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच आगे बढ़ने पर महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है और धोखाधड़ी में शामिल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित