बड़वानी , अक्टूबर 31 -- मध्यप्रदेश शासन ने विभिन्न अनियमिताओं के चलते बड़वानी के जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त को निलंबित कर दिया है।

अधिकृत जानकारी के मुताबिक प्रभारी सहायक आयुक्त (मूल पद अनुसंधान अधिकारी) जनजातीय कार्य, बड़वानी जे एस डामोर को कल निलंबित कर दिया गया।

उन पर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की माध्यमिक शिक्षक को बिना सक्षम स्वीकृति के स्थानांतरित किए जाने, एक ब्रांड विशेष के फैक्ट पैनल डिस्प्ले को अत्यधिक दरों पर क्रय कर अनुचित रूप से लाभ पहुंचाने, विभागीय छात्रावासों में बिस्तर सामग्री क्रय हेतु राशि वितरण में अनियमितता और शासकीय कार्य में अरुचि व कर्तव्य के प्रति लापरवाही का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित