श्रीनगर , अक्टूबर 20 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर विधानसभा मेंविपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का पर्दाफाश हो गया है और लोग इस पार्टी को सबक सिखाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने बडगाम सीट का उप चुनाव जीतने की उम्मीद से अपना उम्मीदवार उतारा है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, " कश्मीर में गरीब लोगों को धोखा देने वालों का पर्दाफाश हो रहा है और ये धोखाधड़ी आज की नहीं है, बल्कि पिछले 70 वर्षों से एक परिवार द्वारा इसे किया जा रहा है। "उन्होंने कहा, " बड़गाम में भी लोगों को सब्ज़बाग दिखाये गये। अब लोग उन्हें सबक सिखाना चाहते हैं। पहले लोगों के पास विकल्प नहीं थे, लेकिन आज लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में उम्मीद दिख रही है।"श्री शर्मा ने कहा, " हम इस सीट को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे और हमें जनता से भी पूरी उम्मीद है कि वह गरीब जनता के साथ विश्वासघात करने वालों को सबक सिखायेगी।"उन्होंने कहा, " भाजपा कुछ समय के लिए कश्मीर में नाकाम रही, लेकिन आज भाजपा कश्मीर के हर कोने में है। हमें इस बात का दुख नहीं है कि हमें कश्मीर में कोई सीट नहीं मिली, बल्कि हमें खुशी है कि कश्मीर के लोग आज भाजपा को पहचान रहे हैं, मोदी जी की नीतियों से खुश हैं। हम इंतज़ार कर रहे हैं कि सीटें जीतने में ये सब कब बदलेगा।"उन्होंने कहा, " जहां तक बडगाम उपचुनाव का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस का पर्दाफाश हो गया है। "विधानसभा सत्र के बारे में पूछे जाने पर विपक्ष के नेता ने कहा, " सत्र 23 तारीख से शुरू होने जा रहा है, जिसकी अवधि बहुत कम है।"उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा में जनता की आवाज बनेगी।

नगरोटा सीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, " वह सीट एकतरफा है, पिछले चुनाव में भी भाजपा ने इस सीट पर भारी बहुमत से जीत हासिल की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित