श्रीनगर , नवंबर 14 -- जम्मू-कश्मीर में बडगाम विधानसभा उपचुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी ने जीत हासिल कर ली है।

चुनाव आयोग के अनुसार, श्री मेहदी ने कुल 21576 मत हासिल किये और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद मोहम्मद अल-मूसावी को 4478 मतों से पराजित कर दिया। श्री मूसावी को 17098 मत मिले हैं। वहीं तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार जिब्रान डार रहे, जिन्हें कुल 7152 मत मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित