श्रीनगर , नवंबर 08 -- जम्मू-कश्मीर में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने भविष्यवाणी की है कि बडगाम उपचुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की करारी हार होगी क्योंकि मतदाता खोखले वादों की बजाय वास्तविक विकास को चुनेंगे।
श्री शर्मा ने शनिवार को कहा कि बडगाम के राजनीतिक इतिहास में जनता एक नया अध्याय लिखेगी।
बडगाम में उपचुनाव 11 नवंबर को हो रहा है। यह उपचुनाव जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा बडगाम सीट खाली करने के बाद हो रहा है, जिन्होंने पिछले साल के चुनावों में बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से जीत हासिल की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित