श्रीनगर , नवंबर 11 -- जम्मू-कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर आज हो रहे उपचुनाव में मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गईं।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बडगाम सीट छोड़ने के कारण यह उपचुनाव कराया गया है। श्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थीं। उन्होंने बडगाम से 35,804 वोटों से निकटतम विरोधी एवं पीडीपी के प्रत्याशी आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी को हराया था।
इस उपचुनाव में सात निर्दलीय सहित कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद और पीडीपी के आगा मुंतज़िर के बीच है। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के आगा सैयद मोहसिन, अवामी इत्तेहाद पार्टी के नज़ीर अहमद खान, आम आदमी पार्टी की दीबा खान और निर्दलीय मुंतज़िर मोहिउद्दीन शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बडगाम में सुबह-सुबह पुरुष और महिलाएं कतारों में खड़े होकर धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतज़ार करते देखे गए। एक अधिकारी ने कहा, "मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।"आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 1,26,025 मतदाता हैं, जिनमें 63,803 पुरुष, 62,222 महिलाएं, 1,241 प्रवासी मतदाता और 251 सेवारत मतदाता शामिल हैं। जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 797 मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने 173 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिन्हें सभी को संवेदनशील घोषित किया गया है।
पिछले साल के विधानसभा चुनावों में बडगाम में 52.27 प्रतिशत मतदान हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित