बठिंडा , जनवरी 06 -- पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस, बठिंडा ने मंगलवार को पुलिस के साथ मिलकर अर्श डल्ला गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चार गैर-कानूनी पिस्टल, चार मैगज़ीन, 26 कारतूस और बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की एक कार बरामद की।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों के पास गैर-कानूनी हथियार थे और वे 'लक्षित हत्या' करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में से एक हाल ही में कनाडा से बठिंडा खास तौर पर प्लान की गई शूटिंग को अंजाम देने के लिए आया था। श्री यादव ने कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना थर्मल बठिंडा में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरोपियों के संपर्कों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित