बटाला , नवंबर 13 -- पंजाब में बटाला पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के विदेशी गैंगस्टर अमृत दलाम के प्रमुख सहयोगियों - विजय मसीह और मलकीत सिंह - को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो विदेशी निर्मित .30 कैलिबर पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि अभियान के दौरान, आरोपी मलकीत सिंह ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और एक छिपे हुए हथियार से पुलिस दल पर गोलीबारी की। कुछ देर की गोलीबारी के बाद उसे काबू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गैंगस्टर अमृत दलाम ने दोनों आरोपियों को लक्षित हत्याओं को अंजाम देने का काम सौंपा था। उनका आपराधिक इतिहास रहा है और उन पर हत्या के प्रयास, एनडीपीएस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित