पुणे , अक्टूबर 31 -- बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड ने ढाई साल से कम समय में 10 लाख फोलियो का आंकड़ा पार कर लिया है।

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी ने नवाचार, अनुशासित निवेश और निवेशकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन के अपने संकल्प के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। यह मील का पत्थर निवेशकों के बढ़ते भरोसे, कंपनी की निरंतर प्रगति और उसके विशिष्ट निवेश समाधानों की सफलता को दर्शाता है।

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गणेश मोहन ने कहा, "10 लाख फोलियो का आंकड़ा पार करना हमारे लिए ही नहीं, बल्कि हमारे निवेशकों के लिए भी एक अहम पड़ाव है। यह हमारी निवेशक-पहले के दर्शन और प्रदर्शन-आधारित निवेश समाधानों में लोगों के विश्वास का प्रमाण है।"उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों और डेटा-एनालिटिक्स के संयोजन से कंपनी बाजार की जटिलताओं को बेहतर ढंग से समझती है और हर निर्णय में निवेशकों के हितों को सर्वोपरि रखती है। यह उपलब्धि लगातार नवाचार करने और निवेशकों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बनाने की प्रेरणा देती है।

जून 2023 में अपनी पहली स्कीम पेश करने के बाद से बजाज फिनसर्व एएमसी ने आकार और दायरे - दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि की है। कंपनी का प्रबंधन के अधीन कुल निवेश 30 सितंबर 2025 तक 28,814 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है। वर्तमान में कंपनी 17 एक्टिव और पांच पैसिव स्कीमों का संचालन कर रही है, जो वित्तीय समावेशन और सतत धन-सृजन की दिशा में एक मजबूत कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित