भरतपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान में धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में झिरी गांव में अवैध बजरी खनन रोकने के दौरान बजरी माफिया द्वाराट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचल कर गम्भीर रूप से घायल कर दिये गये वनरक्षक जितेंद्र सिंह शेखावत की शुक्रवार देर रात जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वन विभाग के सूत्रों ने शनिवार को बताया वनरक्षक की मौत की खबर के बाद वन विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी, वहीं झिरी गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करके बजरी माफियाओं पर सख्ती के साथ रोक लगाने की मांग की।
झिरी रेंज की वन्यजीव चंबल सेवर चौकी पर तैनात वनरक्षक जितेंद्र सिंह शेखावत की मौत की पुष्टि करते पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को देर रात अवैध बजरी खनन और परिवहन को रोकने के लिए गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बजरी माफियाओं ने जान से मारने की नीयत से उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचल दिया। ट्रैक्टर का पहिया उनके पैर के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि घायल वनरक्षक को पहले सरमथुरा अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें धौलपुर जिला अस्पताल भेजा गया, फिर वहां से जयपुर के भेजा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित