चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 12 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में बजरी कारोबारी अजयराज की हत्या के दो और फरार आरोपियों को पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की मदद से गुजरात से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि एक जून की रात्रि को सेमलपुरा चौराहे पर एक होटल की छत पर बेठे अजयराज सिंह की अंधाधुंध गोलीबारी करके हत्या कर दी गई थी। इस मामले के फरार दो आरोपियों भरत जाट (24) और बाबुलाल गुर्जर (26) को थानाधिकारी तुलसीराम के दल ने एन्टी गेंगस्टर टास्क फोर्स के सहयाेग से मुखबिर की सूचना पर गुजरात में सूरत में पकडने में सफलता प्राप्त की।
इस मामले में अब तक 20 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित