बैतूल , नवम्बर 3 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई में रविवार को गोवंश तस्करी का मामला सामने आया। जिसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मालेगांव के पास संदिग्ध वाहन (एमएच 02 बीडी 7441) का पीछा कर उसे रोका। कार में पांच गोवंश अमानवीय तरीके से भरे हुए पाए गए।
सूत्रों के अनुसार, कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि गुस्साए लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर मुलताई पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। पशु चिकित्सक से जांच कराकर सभी गोवंशों को सुरक्षित गौशाला भेजा गया। वही बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित