जयपुर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बजट घोषणा के बावजूद बालोतरा जिले में पचपदरा रिफाइनरी से अब तक उत्पादन शुरु नहीं हो पाया हैं।

श्री जूली ने मंगलवार को अपने बयान में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से किया वादा तोड़ा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा संख्या 158 में स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि पचपदरा स्थित रिफाइनरी इस वर्ष अगस्त से उत्पादन शुरू कर देगी लेकिन अब तक सरकार न तो रिफाइनरी में उत्पादन शुरू कर सकी है और न ही इस विषय पर कोई ठोस जवाब दे पाई है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में कांग्रेस सरकार के दौरान रिफाइनरी का शिलान्यास हुआ था और 2018 तक काम पूरा होना था परंतु दिसंबर 2013 में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने बीच में कार्य रोक दिया। पांच साल तक अटकाने के बाद 2018 के आखिर में भाजपा सरकार ने कार्य शुरू कराया। दिसंबर 2018 से कांग्रेस सरकार आने के बाद कोविड काल जैसी कठिन परिस्थितियों में भी तेजी से कार्य कर 2023 तक 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित