जयपुर , नवंबर 12 -- राजस्थान में संस्कृत शिक्षा के प्रोत्साहन एवं विस्तार के लिए रेवासा - सीकर में संचालित आदर्श वेद आवासीय विद्यालय की तर्ज पर संभाग स्तर पर चरणबद्ध रूप सें आदर्श वेद विद्यालय स्थापित करने की बजटीय घोषणा के अनुरूप चार आदर्श वेद विद्यालय प्रारंभ कर दिये गये हैं और आगामी एक अप्रैल से सभी विद्यालय शुरु कर दिये जायेंगे।

संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को यहां डॉक्टर राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में आयोजित संस्कृत शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयपुर के हाथोज मे 20, तारातरा मठ (बाड़मेर) में 40 तथा पुष्कर (अजमेर) में चार, ग्राम पीली (भरतपुर) में छह विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है तथा वर्तमान सत्र में अध्ययन- अध्यापन जारी हैा। शेष संभागों के वेद विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश के लिए कार्य व्यवस्था कार्मिक लगा दिये गये हैं तथा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। अध्यनरत छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक भी उपलब्ध करा दी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल वेद विद्यालय का संचालन अस्थाई भावनाओं में किया जा रहा है। जयपुर के हाथोज ग्राम में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय भवन में, अजमेर में पुष्कर में राजकीय विद्यालय शिक्षा विभाग के भवन में,जोधपुर संभाग का तारातरा मठ राजस्व ग्राम गोमरख धाम, बाड़मेर में, भरतपुर संभाग का ग्राम पीली,तहसील नदबई में राजकीय विद्यालय शिक्षा विभाग के भवन में संचालित किया जा रहा है जबकि बीकानेर में आडसरबास में श्री डूंगरगढ़ राजकीय विद्यालय (शिक्षा विभाग) के भवन में,उदयपुर में जनजातीय छात्रावास वल्लभनगर के भवन में,कोटा में देवली कला, चेचट में राजकीय विद्यालय (शिक्षा विभाग)के भवन में संचालित किया जाएगा।

अस्थाई वेद विद्यालय संचालन के लिए सभी विद्यालयों के लिए छात्रावास एवं क्लासरूम फर्नीचर के लिए प्रति विद्यालय 16.97 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर दी गयी है। प्रति वेद विद्यालय चार-चार वेद विज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है तथा प्रति वेद विद्यालय पांच- पांच विभागीय कार्मिक लगाये गये हैं। सभी सातों संभागों में वेद विद्यालय की स्थाई स्थापना के लिए भूमि आवंटन प्राप्त हो गया है। जयपुर के ग्राम हाथोज में 2.00875 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गयी है। अजमेर के ग्राम पुष्कर में 2.5 हेक्टेयर भूमि आवंटित हुई है। भरतपुर की ग्राम पीली में 1.5 हेक्टर भूमि आवंटित हुई है!। कोटा के ग्राम चेचट में 2.5 हेक्टेयर भूमि आवंटित हुई है। जोधपुर के तारातरा मठ के राजस्व ग्राम गोमरख में 4.569 हेक्टर भूमि आवंटित हुई है। उदयपुर के ग्राम भटेवर तहसील वल्लभनगर में 2.1600 हेक्टेयर भूमि आवंटित हुई है तथा बीकानेर के ग्राम नलबड़ी में 2.5 सेक्टर भूमि आमंत्रित की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित