मुंबई/दोहा , दिसंबर 22 -- कतर म्यूज़ियम और नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ने भारत और कतर में स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए खेल-खेल में अनुभव के आधार सीखने की सुविधाओं के विकास के लिए 'म्यूज़ियम-इन-रेजिडेंस' (स्कूल- में-संग्रहालय) शिक्षा पहल विकसित करने का करार किया है।
सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार कतर म्यूज़ियम की अध्यक्षा शेख़ा अल मयासा बिन्त हमद बिन खलीफ़ा अल थानी और नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओर से ईशा अंबानी ने पाँच साल की रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग भारत और कतर दोनों में म्यूज़ियम-इन-रेजिडेंस शिक्षा कार्यक्रम को प्रोत्साहित करेगा, जिसे बच्चों के लिए मज़ेदार, म्यूज़ियम-आधारित अनुभवों से सीखने पढ़ने की सुविधा मिलेगी। इस समझौते के तहत शिक्षकों को सृजनशीलता प्रेरित करने के लिए नए टूल प्रदान किये जाएंगे। समझौते पर दोहा स्थित कतर के नेशनल म्यूज़ियम में हस्ताक्षर किये गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित