अलवर , जनवरी 25 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के खुशखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को भोकर गांव में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर हुए रक्तरंजित संघर्ष में एक ही परिवार के महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार भोकर गांव निवासी इकरामु के बच्चे शुक्रवार देर शाम गांव में गिल्ली-डंडा खेल रहे थे। इसी दौरान गिल्ली पड़ोसी को लग गयी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी। रात में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मामला शांत हो गया था।
इसके बाद सुबह अचानक पड़ोसी शहाबुद्दीन के परिवार के लोगों ने इकरामु के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सबसे पहले हमला परिवार के साबिर पर हुआ। जो दूध लेने जा रहा था, तभी 50 से अधिक आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। उन्हें बचाने आये परिवार के अन्य सदस्यों को भी लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में इसराइल, शौकीन, मनीष, इकरामु, नाजुद्दीन सहित छह लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल इसराइल, शौकीन और मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित