भीलवाड़ा , जनवरी 11 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की हथौड़ा मार कर हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे परिजनों ने विफल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मानपुरा गांव में टेंट व्यवसायी राजू उर्फ राजकुमार सुबह रोज़ की तरह काम पर निकल गया था। उसके पिता खेत पर गए हुए थे। घर पर पत्नी मंजू (30), बेटी नेहा (10) और बेटा भेरु (छह) मौजूद थे। पति और ससुर के जाते ही मंजू ने मकान के एक कमरे को अंदर से बंद कर लिया। कमरे में मासूम बच्चे मौजूद थे। इसके बाद उसने घर में पड़ा सरिया और हथौड़ा उठाया और पहले बेटे फिर बेटी के सीने और गले में बेरहमी से वार करके उन्हें मौत की नींद सुला दिया। कमरे में मासूमों की चीखें किसी ने नहीं सुनी।
दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद मंजू ने अपने ससुर को फोन करके कहा, "मैंने अपने बेटे-बेटी को मार दिया है। मुझे कैंसर है। अब मैं भी मरने जा रही हूं।" यह सुनते ही ससुर के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत बेटे राजू को सूचना दी और दोनों भागते हुए घर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि घर पहुंचने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कुंडी तोड़कर जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था। फर्श पर खून से लथपथ मासूम बेटे-बेटी की लाशें और पास ही मंजू फांसी के फंदे पर झूलने की कोशिश करती मिली। परिजनों ने तुरंत मंजू को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित