कपूरथला , दिसंबर 15 -- पंजाब में नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से, स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कपूरथला जिले में 15 से 22 दिसंबर तक विशेष टीकाकरण सप्ताह का शुभारंभ किया ।

कपूरथला के सिविल सर्जन डॉ. संजीव भगत ने बताया कि यह अभियान उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर केंद्रित है जो विभिन्न कारणों से पहले के टीकाकरण कार्यक्रमों से वंचित रह गए थे। अभियान जिले भर की झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों, मलिन क्षेत्रों और शहरी इलाकों में चलाया जा रहा है, जहां टीकाकरण छूटने की संभावना अपेक्षाकृत अधिक है।

टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रणदीप सिंह ने कहा कि समय पर टीकाकरण बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और समग्र जन स्वास्थ्य में सुधार लाने में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने आगे कहा कि विशेष टीकाकरण सप्ताह के दौरान, स्वास्थ्य टीमें उन सभी पात्र बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहचान करेंगी और उनका टीकाकरण करेंगी जिनका टीकाकरण पहले नहीं हो पाया था, जिनमें जिले में रहने वाली प्रवासी आबादी के लाभार्थी भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित