बैतूल , दिसंबर 09 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला में कुछ मासूम बच्चों की जागरुकता से एक घायल बर्न आउल की जान बच गई।

बच्चों ने दुर्लभ प्रजाति के इस उल्लू को घायल देखकर उसे यूं ही नहीं छोड़ दिया, बल्कि उसकी जान बचाने का जिम्मा अपने नन्हे कंधों पर उठा लिया। भारतीय वन्यजीवों की दुर्लभ प्रजातियों में शामिल बर्न आउल आमतौर पर बहुत कम दिखाई देता है। ऐसे में उसका घायल मिलना अपने आप में चिंताजनक था, लेकिन बच्चों की सतर्कता और संवेदनशीलता ने उसे नई जिंदगी की ओर लौटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित