रायपुर , अक्टूबर 23 -- कांग्रेस के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सल उन्मूलन नीति और नक्सल पुनर्वास नीति पर सवाल खड़े किए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,"राज्य में सक्रिय रहे नक्सली महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलांगना राज्यों में जाकर आत्म समर्पण कर रहे हैं। उन्होंने राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मी से कहा कि भाजपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 'नक्सलवाद 6 महीने में खत्म हो जाएगा' की बात साल 2004 में कही थी। इसके बाद भी कई बार तारीखों का ऐलान किया गया था,जबकि हम सब साल 2025 में बैठे हैं।

गौरतलब है 16 अक्टूबर को महाराष्ट्र राज्य में 61 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के सामने आत्म समर्पण किया है। हाल ही में अन्य राज्यों में भी नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित