बक्सर , अक्टूबर 25 -- बक्सर केंद्रीय कारा में इस बार भी छठ के गीत गूंजेंगे। लोक आस्था का महापर्व छठ इस बार भी जेल के कैदियों के द्वारा मनाया जाएगा जिसके लिए जेल प्रशासन ने खासी तैयारी कर रखी है।
केंद्रीय कारा के पोखर की साफ-सफाई की गयी है, जबकि महिला मंडल कारा में अस्थायी पोखर का निर्माण किया जा रहा है। यहां व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सकेंगे।
केंद्रीय कारा अधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने बताया कि उनके यहां 18 बंदी छठ व्रत कर रहे हैं। इसमें कुछ अलग-अलग मामलों में जेल में अपनी सजा भुगत रहे हैं। सभी को छठ पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। जेल के कैदियों के लिए, सूप, दऊरा, पूजन सामग्री, कपड़े आदि की व्यवस्था भी कराई जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित