बैतूल , दिसंबर 27 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में आयोजित मेले के दौरान नगर पालिका परिषद ने बकाया कर वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए झूला संचालकों पर बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से कर जमा नहीं करने वाले संचालकों के लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के झूले जब्त किए गए। यह कार्रवाई शनिवार सुबह करीब 11 बजे की गई।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में उपयंत्री महेश शर्मा सहित नगर पालिका का अमला मेले में पहुंचा। अधिकारियों ने झूला संचालकों से बकाया कर की जानकारी ली और नियमानुसार पंचनामा बनाकर झूलों की जब्ती की प्रक्रिया पूरी की। नगर पालिका के अनुसार झूला संचालकों पर लाखों रुपये का कर बकाया था। इस संबंध में पहले कई बार नोटिस जारी किए गए और मौखिक चेतावनी भी दी गई, लेकिन तय समय सीमा में राशि जमा नहीं की गई। इसके चलते नगर पालिका को यह कठोर कदम उठाना पड़ा।

सीएमओ वीरेंद्र तिवारी ने स्पष्ट किया कि झूला संचालकों को पहले ही कर जमा करने के निर्देश दिए गए थे। यदि शेष बकाया राशि निर्धारित अवधि में जमा नहीं की गई तो जब्त झूलों की नियमानुसार नीलामी की जाएगी। कार्रवाई के बाद कुछ झूला संचालकों ने मौके पर ही आंशिक कर राशि जमा कर दी, जबकि अन्य ने शेष राशि जमा करने के लिए सोमवार तक का समय मांगा है। नगर पालिका अधिकारियों ने साफ किया कि समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इस कार्रवाई से मेले में हड़कंप मच गया। प्रशासन के इस कदम को अनुशासन कायम करने और राजस्व वसूली के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित