रांची , नवंबर 03 -- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार बिहार राज्य के कटिहार जिले की तीन विधानसभा सीटों मनिहारी, कोड़ाहा और कदवा में चुनावी रणनीति और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड के इस कद्दावर नेता को इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को जीत दिलाने का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा है।

बंधु तिर्की को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद वे सबसे पहले घाटशिला में हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए रवाना होंगे। वे 4 नवंबर को घाटशिला के लिए प्रस्थान करेंगे और 4 से 6 नवंबर तक वहां सक्रिय रूप से प्रचार अभियान में भाग लेंगे। घाटशिला के प्रचार अभियान के बाद वे 6 नवंबर को सीधे कटिहार जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

कटिहार पहुंचने के बाद बंधु तिर्की मनिहारी, कोड़ाहा और कदवा विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों और प्रचार अभियानों में हिस्सा लेंगे। उनका मकसद कांग्रेस की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करना और पार्टी को इन महत्वपूर्ण सीटों पर जीत दिलाना है।

केंद्रीय नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि झारखंड से बिहार तक कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की चुनावी सफलता संभव हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित