कोण्डागांव, जनवरी 05 -- छत्तीसगढ में कोण्डागांव शहर के ऐतिहासिक बंधा तालाब को स्वच्छ, सुंदर एवं पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद द्वारा सोमवार को विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के शुभारंभ अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेण्डी तथा कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वयं श्रमदान कर यह अभियान चलाया।
विधायक उसेण्डी ने कहा कि बंधा तालाब को जलकुंभी से मुक्त करने एवं उसके संरक्षण के लिए एक सुनियोजित कार्ययोजना तैयार की गई है। इसी के तहत चरणबद्ध रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं और तालाब को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, दीपेश अरोरा, मनोज जैन, सोनामणि पोयाम, लक्ष्मी ध्रुव सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके साथ ही नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, सफाईकर्मी एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी श्रमदान कर अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।
उल्लेखनीय है कि शहर के हृदय स्थल में स्थित यह ऐतिहासिक बंधा तालाब लंबे समय से जलकुंभी की समस्या से जूझ रहा है। ड्रेनेज सिस्टम के सुव्यवस्थित नहीं होने के कारण शहर की नालियों का गंदा पानी तालाब में आकर मिल रहा है, जिससे जलकुंभी का अत्यधिक प्रसार हुआ है और तालाब का अस्तित्व खतरे में पड़ता नजर आ रहा है।
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा दूषित जल निकासी की समस्या का समाधान कर जलकुंभी से तालाब को किस प्रकार स्थायी रूप से मुक्त किया जाता है। फिलहाल इस सफाई अभियान से नागरिकों में तालाब संरक्षण को लेकर नई उम्मीद जगी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित