हैदराबाद , नवंबर 20 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने गुरुवार कोअर्बन नक्सल और कम्युनिस्ट पार्टियों पर तीखा हमला बोला और उन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए समाज की भलाई में उनके योगदान पर सवाल उठाया।
श्री कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि ऐसे लोग नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को जानबूझकर नजरंदाज कर रहे हैं, जो जनता को तो भड़काने में लगे रहते हैं लेकिन खुद आराम की जिंदगी बसर करते हैं। उन्होने तेलंगाना में कांग्रेस सरकार का समर्थन और उसके संस्थानों में पद स्वीकार करने वालों पर भी निशाना साधा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित