देवरिया, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रमा शंकर राजभर ने रविवार को दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रि गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों में सीट बंटवारे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में भारी भगदड़ मचेगी।

श्री राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले श्री नीतीश बड़े भाई के रूप देखे जाते थे। चुनाव के समय से जुड़वा भाई हुए तथा चुनाव बाद छोटे भाई भी नहीं रहेंगे। उन्होंने राजग के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे पर कहा कि अभी तक बिहार में श्री नीतीश बड़े भाई की भूमिका में सबसे अधिक सीट पर लडते थे, लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके बराबर 101 सीट पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मतलब अब बड़े भाई से जुड़वाँ भाई हो गये, चुनाव बाद छोटे भाई भी नहीं रहेंगे और चुनाव में ही श्री नीतीश के दल में भारी भगदड़ मचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित