सिलीगुड़ी , अक्टूबर 04 -- पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में गंगटोक जा रही एक कार फिसलकर गहरे खड्ड में जा गिरी और इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गये हैं। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल कलिम्पोंग में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें गंगटोक के सरताशी नामग्याल मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया।
यह दुर्घटना कल रात करीब आठ बजे हुई। जलपाईगुड़ी के ओडलाबाड़ी के पुथरझोरा से गंगोक की ओर तेजी से ऊपर जा रही कार कलिम्पोंग जिले में एनएच 10 पर मेली ब्लॉक के किरनी में बारिश के बीच फिसलन भरी सड़क पर असंतुलित होकर गहरे खड्ड में जा गिरी।स्थानीय लोगों, पश्चिम बंगाल पुलिस और सिक्किम समकक्षों ने घायलों और मृतकों को घटनास्थल से निकाला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित