सिलीगुड़ी , नवंबर 30 -- पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिले जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी से टकराने के कारण एक वयस्क हाथी की मौत हो गयी जबकि एक हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी रविवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी।
जलपाईगुड़ी कई जंगली जानवरों और एक सींग वाले बड़े गैंडों का पर्यावास है। यह हादसा रविवार तड़के हुआ जब पांच हाथियों का एक झुंड ट्रैक पार कर रहा था, और उनमें से दो जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी ब्लॉक के तहत खलाईग्राम के पास डाउन लाइन पर मालगाड़ी से टकरा गये। इंजन से टकराने के बाद हाथी करीब 500 मीटर तक घसीटा गया और उसकी मौके पर मौत हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित