कोलकाता , दिसंबर 05 -- पश्चिम बंगाल में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची से लगभग 43 लाख से ज़्यादा लोगों का नाम हटाए जाने की पहचान की गयी है।। चुनाव आयोग 16 दिसंबर को मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित करेगा।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 23,48,095 मतदाताओं को मृत घोषित कर उनके नाम हटाए गए हैं। 18,55,302 मतदाता एक पते से दूसरे पते पर चले गए हैं, जिसके कारण उनकी प्रविष्टियां हटा दी गई हैं। मसौदा सूची में लापता श्रेणी के मतदाताओं को भी शामिल नहीं किया जाएगा।

ये वे लोग हैं जिन्हें गणना फॉर्म प्राप्त हुए थे लेकिन उन्होंने उन्हें वापस नहीं किया और बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) उनका पता लगाने में असमर्थ रहे। ऐसे मतदाताओं की संख्या 9,42,162 है। इसके अलावा, एक लाख से ज़्यादा डुप्लिकेट प्रविष्टियां भी प्राप्त हुई हैं।

आयोग ने अब तक 1,22,303 मतदाताओं को डुप्लिकेट के रूप में चिह्नित किया है और उनके नाम हटा दिए जाएंगे। इन श्रेणियों के अलावा, सूची में अन्य श्रेणी के अंतर्गत रखे गए 31,801 मतदाता भी शामिल नहीं हैं।

अधिकारियों का मानना है कि इनमें वे लोग भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने एसआईआर प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं लिया या अपने फॉर्म जमा नहीं किए। आयोग इस श्रेणी में आगे की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि हटाए गए मतदाताओं की सूची अंतिम नहीं है और इसमें बदलाव किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित