कोलकाता , जनवरी 27 -- पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में लंबे समय तक एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में भूमि सुधार विभाग के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी को सोमवार की रात पीड़िता के परिवार की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पिता एक नलसाज़ (प्लंबर) थे और 2019 में पाइपलाइन की मरम्मत के लिये उसके घर गये थे। इसी के ज़रिये वह पीड़िता के परिवार को जानता था। उसने कथित रूप से इस निकटता का इस्तेमाल कर पीड़िता का यौन शोषण किया। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने लंबे वक्त तक पीड़िता का शोषण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित