सिलीगुड़ी , अक्टूबर 07 -- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि एक सांसद और विधायक ही नहीं, बल्कि भारत के हर नागरिक को संविधान के तहत आजादी से जीने का अधिकार है लेकिन अगर कोई 'दादागिरी' करता है और लोगों पर हमला करके 'गुंडा राज' चलाता है, तो यह स्वीकार्य नहीं है।
श्री रिजिजू ने यहां बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष पर कल जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में हुआ हमला निंदनीय है और लोकसभा ने पहले ही पश्चिम बंगाल सरकार को एक नोटिस भेजकर शीघ्र जवाब माँगा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जवाब में देरी हुई तो विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित