कोलकाता , दिसंबर 02 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य सरकार उन लोगों के परिवारों को दो लाख रुपये देगी, जिनकी मौत विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में वोटों की गिनती करने के दौरान हुई है वहीं गणना के काम के दौरान बीमार पड़ने वाले लोगों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
राज्य सरकार ने 28 अक्टूबर को एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से हुई मौतों और हेल्थ इमरजेंसी की एक सीरीज के बाद यह कदम उठाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित