कोलकाता , जनवरी 08 -- तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को यहां आई-पैक परिसर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तलाश अभियान का विरोध करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया और न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष के समक्ष मामला दायर करने की अनुमति मांगी।

न्यायालय ने अनुमति दे दी है और शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हो सकती है।

केंद्र सरकार के खिलाफ दायर याचिका में आई-पैक और ईडी दोनों को पक्षकार बनाया गया है।

इससे पहले जांच में बाधा का हवाला देते हुए ईडी ने भी उच्च् न्यायालय का रुख किया है।

पीठ ने तृणमूल कांग्रेस को भी अपनी याचिका दायर करने की अनुमति दे दी।

दोनों मामलों की कल सुनवाई होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित