चेन्नई , जनवरी 08 -- बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव गुरुवार सुबह और गहरा हो गया है जिसके शुक्रवार को श्रीलंका तट पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 जनवरी तक तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिनमें कावेरी डेल्टा, उत्तरी जिले और उत्तरी तटीय क्षेत्र शामिल हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना दबाव पिछले 6 घंटों में 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए एक गहरे दबाव में बदल गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित