हैदराबाद , अक्टूबर 21 -- तेलंगाना में मंगलवार सुबह दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र तीव्र होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को बताया कि औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुए इस चक्रवाती परिसंचरण के अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा अधिक शक्तिशाली होने का अनुमान है। इसके साथ ही इसके बुधवार दोपहर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तरी तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश तटों तक पहुँचने की उम्मीद है।
यह अवदाब पश्चिम-दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और अगले 24 घंटों के भीतर उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश तटों तक पहुँच जाएगा। दक्षिण अंडमान सागर और उसके आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी की ऊंचाई पर एक और चक्रवाती परिसंचरण भी बना है।
मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आज और बुधवार को तेलंगाना के कई जिलों में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित