नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली में एक ड्रग सिंडिकेट के चार कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एक ऐसे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है जो कथित तौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों में ट्रॉली बैग में छिपाकर पश्चिम बंगाल से दिल्ली गांजा ले जा रहा था। इनके कब्जे से लगभग 25 लाख रुपये मूल्य का 47 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया है।
आरोपियों की पहचान सुभाष नगर निवासी टोनी सिंह (47), पश्चिम बंगाल के कूच बिहार निवासी सुल्ताना (30), जलपाईगुड़ी निवासी नूरजहां (32) और ओखला औद्योगिक क्षेत्र निवासी संतोष उर्फ भाभी (38) के रूप में हुई है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में मुख्य प्राप्तकर्ता और आपूर्तिकर्ता संतोष को भी गिरफ्तार किया गया था।यह गिरोह पश्चिम बंगाल और दिल्ली के बीच संचालित होता था, पश्चिम बंगाल से बड़ी खेप भेजता था, जबकि सुल्ताना और नूरजहां ट्रॉली बैग में छिपाकर लंबी दूरी की ट्रेनों में ड्रग्स पहुंचाती थीं। वहीं संतोष कथित तौर पर दिल्ली में खेप की प्राप्ति और वितरण का प्रबंधन करता था, जबकि टोनी स्थानीय नेटवर्क में एक सूत्रधार के रूप में काम करता था।
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में मुख्य आपूर्तिकर्ता का पता लगाने के लिए मामले की आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित