भदोही , दिसंबर 24 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरियावां में बंगलादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया और वहां के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य हिंदू सगठनों ने बंगलादेश में हिंदू युवक की हत्या और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सुरियावां के अटल चौराहे पर श्री यूनुस के पुतले का दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हाल ही में बंगलादेश के मेमन सिंह जिले के भालुका में एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। साथ ही पाकिस्तान की शह पर बंगलादेश में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे व उन पर भारी भरकम अत्याचार किया जा रहा है। संगठनों ने जिहादियों पर तत्काल शिकंजा कसने, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने व कड़ी कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन एवं पुतला दहन में अवधेश कुमार बैस, शिव प्रसाद उपाध्याय, शैलेश सिंह, श्याम ललित उपाध्याय, शिवराम प्रजापति, श्याम जी, शिव शंकर, मूलचंद गुप्ता, सूरजभान, लोकेश सेठ व रामचंद्र पांडेय सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित