हरिद्वार , दिसंबर 21 -- हरिद्वार में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने रविवार को आरोप लगाया कि बंगलादेश में सुनियोजित षड्यंत्र के अंतर्गत हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत-पाक विभाजन के बाद पहले पाकिस्तान और फिर बंगलादेश में लाखों हिंदुओं की हत्या हुई, उनकी संपत्तियां छीनी गईं और उन्हें लगातार डर के माहौल में जीने को मजबूर किया गया।

महामंडलेश्वर ने सवाल उठाया कि जब पूरे बंगलादेश में हिंदुओं की दुकानों, मकानों और जमीनों पर कब्जे की खबरें सामने आ रही हैं तब अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और वैश्विक संस्थाएं चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि हालात इतने गंभीर हैं कि वहां की प्रधानमंत्री को भी अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ना पड़ा जो स्थिति की भयावहता को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित