ढाका , दिसंबर 03 -- बंगलादेश में बुधवार को प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने देशव्यापी प्रदर्शन किया जिसके कारण पूरे देश में सभी सरकारी स्कूल पूरी तरह बंद रहे।
यहां 'प्राथमिक शिक्षक दाबी बास्तबायन परिषद' के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने मंगलवार रात को सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों की पूर्ण बंदी की घोषणा की थी और अगले दिन प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।
वित्त मंत्रालय की ओर से बार-बार आश्वासन देने के बावजूद मांगों को पूरा करने में देरी के कारण यह प्रदर्शन आयोजित किया गया।
परिषद के अनुसार, "वित्त मंत्रालय ने हमारी तीन-सूत्री मांगें पूरी करने का वादा किया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसलिए बुधवार से सभी सरकारी प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक परीक्षाओं का भी पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।"उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि अधिकारियों द्वारा सहायक शिक्षकों की जायज मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा, प्राथमिक स्कूलों में रुकी हुई पदोन्नति की समस्या का समाधान होगा तथा शिक्षक कक्षाओं में लौटकर परीक्षाएं फिर से शुरू कर सकेंगे।"परिषद की तीन-सूत्री मांगों में प्राथमिक शिक्षकों के वेतनमान को 10वें ग्रेड में बढ़ाना, 10 और 16 वर्ष की सेवा के बाद उच्च ग्रेड प्राप्त करने में आ रही जटिलताओं को दूर करना औ र प्रधानाध्यापक के पद पर 100 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति सुनिश्चित करना प्रमुख है।
परिषद ने अपनी मांगें पूरी होने तक परीक्षाओं का पूर्ण बहिष्कार और स्कूलों की अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित